केजरीवाल सरकार एक महीने की एडवांस में तैयारी करके चल रही :  सत्येंद्र जैन
केजरीवाल सरकार एक महीने की एडवांस में तैयारी करके चल रही : सत्येंद्र जैन

केजरीवाल सरकार एक महीने की एडवांस में तैयारी करके चल रही : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली, 02 जून (हि. स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलावर को पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार कम से कम एक महीने की एडवांस में तैयारी कर के चल रही है। जैन ने कहा कि पहले कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस मई में खत्म होगा। लेकिन अब तो मई भी खत्म हो गया पर कोरोना वायरस खत्म होने पर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की करीब दो करोड़ की आबादी है। अभी कोरोना केस 20 हजार से अधिक और एक्टिव केस 10 हजार से ज्यादा से हैं। अगर लोग पॉजिटिव आ रहे हैं तो उनका इलाज करना जरूरी है और इलाज के लिए एडवांस में तैयारी करना जरूरी है। जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार कम से कम एक महीने की एडवांस में तैयारी कर के चल रही है। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रित मरीजों की संख्या 20 हजार 834 है। इनमें 11 हजार 565 मामले एक्टिव हैं और 8 हजार 746 मरीठ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से 523 लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in