करोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला
करोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला

करोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला

करोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला कठुआ 17 मार्च (हि.स.)। करोना वायरस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी ओपी भगत से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा कंडी मंडल के प्रधान अजय सिंह ने कहा कि इस वायरस से लड़ने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होने की जरूरत है। वह इससे लड़ने के लिए हर समाज के वर्ग के लोगों को आने की अपील की । मंगलवार को जिला सचिवालय में प्रतिनिधिमंडल में शामिल कंडी मंडल के प्रधान अजय सिंह,दीपक, कौशल शर्मा ने कहा कि करोना वायरस के बारे में चर्चा करने के लिए डीसी से मिले और उन्हें बताया कि धारा 144 के चलते बंद किए गए माल वाइन शॉप और बार शाम के समय खुल गए थे, जोकी धारा 144 की अवेलना है । उन्होंने कहा कि इस वायरस से हमें एकजुट होकर लड़ना चाहिए और इससे हमें जागरूक होने की जरूरत है ना कि डरने की। उन्होंने कहा कि जिला मैजिस्ट्रेट के निर्देश अनुसार शहर में वाइन शॉप और बार बंद के दौरान पड़ोसी राज्यों से कुछ शरारती तत्वों द्वारा शराब लाई जा रही थी । जिस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस वायरस के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in