योग दिवस : काशी ने कोरोना को मात देने के लिए योगाभ्यास का लिया सहारा
योग दिवस : काशी ने कोरोना को मात देने के लिए योगाभ्यास का लिया सहारा

योग दिवस : काशी ने कोरोना को मात देने के लिए योगाभ्यास का लिया सहारा

-इम्यूनिटी बढ़ाने, आत्म विश्वास, आत्मबल के लिए योग बड़ा सुरक्षा कवच -नियमित दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प वाराणसी, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी ने वैश्विक महामारी कोरोना को 'लॉकडाउन' करने के लिए नियमित योगाभ्यास का संकल्प लिया। योग दिवस पर जिले में विभिन्न संस्थाओं ने डिजिटली योगाभ्यास करा कर लोगों को बताया इम्यूनिटी बढ़ाने, आत्म विश्वास, आत्मबल के लिए योग बड़ा सुरक्षा कवच है। इसके नियमित अभ्यास से जीवन स्वस्थ्य और निरोग रहता है। कोराना भी शरीर के मजबूत प्रतिरोधक शक्ति के आगे असहाय हो जायेगा। कुटुम्ब प्रबोधन, काशी विभाग और इनरव्हील क्लब वाराणसी स्वर्ण मंजरी के संयुक्त बैनर तले आयोजित 21 दिवसीय योग वेबिनार के समापन समारोह में लगभग 100 परिवारों ने भागीदारी की। डिजिटली योगाभ्यास में महिलाओं के साथ बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी उल्लास से शामिल हुए। वेबिनार की संयोजक कविता मालवीय ने बताया कि एक जून से महिलाएं लगातार वेबिनार के माध्यम से योग कर रही थी। समापन समारोह में भी उन्होंने उत्साह से भागीदारी की। कोरोना संकट काल में महिलाएं अब योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ विश्व के सबसे महान योगी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्वव्यापी स्वीकार्यता दिलायी। अब संकट काल में लोगों को योग की महत्ता और ताकत का अंदाजा लग गया है। इसी क्रम में अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय चौखम्भा के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह के अगुवाई में ऑनलाइन छात्रों को योगाभ्यास कराया गया। प्रातः 8 बजे से चंद्रमोहन सिंह , देवेंद्र नाथ गोस्वामी की देखरेख में सभी अध्यापकों, छात्रों को जूम एप्प के माध्यम से योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा जीवन मे स्वस्थ रहना है, निरोग रहना है तो प्रति दिन सुबह योग करें। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करे। योग दिवस पर ही गंगा तट राजेन्द्र प्रसाद घाट पर एनडीआरएफ के जवानों ने योग किया। राजघाट, बालाजी घाट, मीर घाट, दरभंगा घाट, बबुआ घाट पर भी लोगों ने योग किया । महमूरगंज स्थित पाणिनी महाविद्यालय में छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कर योग किया। योगा अपनाओं, इम्यूनिटी पावर बढ़ाओ की थीम पर योगाभ्यास सामाजिक संस्था सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और इससे जुड़े परिवारों ने 'योगा अपनाओं, इम्यूनिटी पावर बढ़ाओं, की थीम पर योगाभ्यास किया। फाउंडेशन के काशी क्षेत्र प्रमुख कुलदीप मोहन शर्मा ने बताया कि काशी क्षेत्र के लगभग 25000 लोगों को ऑनलाइन योग कराया गया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आइएनवो और फाउंडेशन की ओर से सुबह 6:30 बजे फेसबुक के माध्यम से योगाभ्यास का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कायकर्ताओं ने परिवार के साथ मिलकर योग किया। इसमें अजीत मौर्या, ओम प्रकाश पटेल, महेश विश्वकर्मा, सत्येंद्र मौर्य, शेषनाथ गुप्ता, विष्णु विश्वकर्मा आदि ने विशेष योगदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in