कोरोना संकट काल में काशी को संक्रमण मुक्त करने के लिए आगे आ रहे लोग
कोरोना संकट काल में काशी को संक्रमण मुक्त करने के लिए आगे आ रहे लोग

कोरोना संकट काल में काशी को संक्रमण मुक्त करने के लिए आगे आ रहे लोग

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभियान में जुड़ रहे युवा वाराणसी, 14 जून (हि.स.)। कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग आगे आ रहे हैं। संकट काल में सरकारी मशीनरी पर निर्भर रहने के बजाय लोग खुद अपने स्तर से शहर को सैनिटाइज करने के अभियान में जुट गये हैं। रविवार को गोदौलिया चौराहे से इस अभियान को अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वयंसेवक, युवाओं ने गोदौलिया चौराहे से मैदागिन तक रास्ते में पड़ने वाले आवासों, दुकानों, चौक थाना, नीचीबाग गुरुद्वारा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुलिस बूथ, सत्य नारायण मंदिर, अग्रसेन कन्या पीजी कालेज गेट आदि प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज किया। अभियान के संयोजक सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने बताया कि शहर के सेनेटाइजेशन महाअभियान का दूसरा चरण चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढा़ते हुए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का लक्ष्य काशी के आम नागरिकों को स्वास्थ्य व कोरोना से लड़ाई के लिए जागरूक करने का है। ताकि आम नागरिक इस अभियान से प्रेरित होकर सेनेटाइजर मशीन खरीद कर अपने-अपने क्षेत्र को सेनेटाइज करें और कोरोना के संक्रमण से मुक्त करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान से प्रेरित होकर अब तक काशी में लगभग 300 लोगों ने सेनेटाइजेशन मशीन खरीद ली। लोग अपने-अपने क्षेत्र को सेनेटाइज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाअभियान का लक्ष्य हर मोहल्ले में 10 मशीन खरीदवाने का है। जो निकट भविष्य में पूरा होगा। उन्होंने बताया कि महा अभियान का पहला चरण रथयात्रा से गोदौलिया तक चलाया गया था। महाअभियान में समाजसेवी बृजेश चन्द्र पाठक, योगिता तिवारी, सत्येन्द्र शर्मा, अमित पाण्डेय, सतीश चौबे, विकास उपाध्याय, राजू चक्रवर्ती, आशीष शर्मा, पापे शर्मा 'लखन, 'रोटी बैंक के किशोर तिवारी, रौशन पटेल आदि पूरा सहयोग कर रहे हैं। अधिवक्ता ने बताया कि इस महा अभियान में जगह-जगह क्षेत्रीय नागरिक भी हम लोगों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान का तीसरा चरण लंका से अस्सी तक चलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in