अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काशी को वर्चुअल योगमय बनाने की तैयारी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काशी को वर्चुअल योगमय बनाने की तैयारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काशी को वर्चुअल योगमय बनाने की तैयारी

वाराणसी, 20 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काशी को वर्चुअल योगमय बनाने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है। योग दिवस पर रविवार को प्रातः 7 से 8 तक यू-ट्यूब के माध्यम से लोगों को योग कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने शनिवार की शाम बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यूट्यूब के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। यू-ट्यूब के के लिंक पर जाकर सभी लोग नियत समय पर घर बैठे ही योग दिवस पर प्रतिभाग कर सकते है। इसी तरह सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी ऑ लाइन योग दिवस मनाया जायेगा। कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल के निर्देश पर ऑनलाइन जूम एप पर सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in