पुण्यतिथि पर याद आई काशी की वीरांगना बेटी मनु, श्रद्धा सुमन अर्पित
पुण्यतिथि पर याद आई काशी की वीरांगना बेटी मनु, श्रद्धा सुमन अर्पित

पुण्यतिथि पर याद आई काशी की वीरांगना बेटी मनु, श्रद्धा सुमन अर्पित

वाराणसी,18 मई (हि.स.)। धर्म नगरी काशी की वीरांगना बेटी महारानी लक्ष्मीबाई (मनु) को उनके 163 वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महारानी की जन्मस्थली भदैनी (अस्सी) जाकर उनके विशाल प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सामाजिक संस्था जागृति फाउण्डेशन के बैनर तले जुटे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महारानी को नमन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीरांगना की जन्मस्थली पर आकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। यह वही वीरांगना है जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेजों के दात खट्टे कर दिये थे। इस दौरान कायकर्ताओं ने पूर्वी लद्दाख के गलवां घाटी में चीनी सैनिकों से हुए हिंसक संघर्ष में शहीद भारतीय सैनिकों को भी कार्यकर्ताओं ने नमन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है। संस्था की सदस्य नर्मदा गौड़, पत्रकार अमरेन्द्र पाण्डेय, विजय दत्त त्रिपाठी और फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने शहीद जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर बाबा विश्वनाथ से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in