कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 442 नए मामले मिले, छह की मौत
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 442 नए मामले मिले, छह की मौत

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 442 नए मामले मिले, छह की मौत

बेंगलुरु, 25 जून (हि.स.)। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 442 नए मामले सामने आए हैं। आज छह लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर10,560 हो गई है। इसमें से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है और 6670 लोग ठीक हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि गुरुवार को 442 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें से बेंगलुरु अर्बन से 113 मामले हैं। 35 मामलों के साथ कलबुर्गी दूसरे नंबर पर जबकि रामनगर 33 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा गदग से 10, हावेरी से 10, मंड्या से 9, बीदर से 8, दावणगेरे से 7, बेलगावी से 4, शिवमोग्गा से 4, कोलार से 4, यादगिरी से 2, चिककबल्लपुर से 2 तथा तुमकुरु, चिककमंगलुरु और चामराजनगर से एक-एक मामला शामिल हैं। आज छह लोगों की मौत हुई है जिसमें बेंगलुरु ग्रामीण जिले के निवासी तीन लोग शामिल हैं, जबकि तीन अन्य क्रमशः कलबुर्गी, मैसूरु और दक्षिण कन्नड़ जिले से हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि आज रिकॉर्ड 519 लोग कोरोना वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6670 हो गई है। आज यादगिरी जिले के 118 लोग, दक्षिण कन्नड़ के 88, बेल्लारी के 49, रायचूर कर 48, धरवाड के 43, उडुपी के 33, कलबुर्गी के 31, बीदर के 18, हासन के 17, मैसूरु के 15, बेंगलुरु अर्बन के 30, उत्तर कन्नड़ जिले के 10, बेलगावी के 6, शिवमोग्गा के 5, गदग और बेंगलुरु ग्रामीण से 3-3, तथा कोप्पल से 2 व्यक्ति शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in