कर्नाटक : बेंगलुरु के चार क्षेत्रों में फिर लॉकडाउन
कर्नाटक : बेंगलुरु के चार क्षेत्रों में फिर लॉकडाउन

कर्नाटक : बेंगलुरु के चार क्षेत्रों में फिर लॉकडाउन

बेंगलुरु, 22 जून (हि.स.)। शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में दिन-ब-दिन वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने चार क्षेत्रों में फिर से लॉकडाउन कर दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि जिन चार क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया गया है, उनमें केआर मार्केट, चामराजपेट, कलासीपालयम और चिकपेट शामिल हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी उपायों को सख्ती से लागू करने की वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित अधिक मामले आ रहे हैं, वहां लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। एकांतवास का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। आवश्यम हुआ तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। कोरोना संक्रमितों का उपचार अब निजी अस्पतालों में भी होगा। शहर के सभी वार्डों में फीवर क्लीनिक स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। वार रूम में कोरोना अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी और बिना समय गंवाए कोरोना संक्रमितों को उपचार की सुविधा मिलनी चाहिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वतनारायन, राजस्व मंत्री आर अशोक, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई, मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर, अतिरिक्त मुख्य सचिव और विकास आयुक्त वंदिता शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in