कर्नाटक में एक दिन में फिर मिले सबसे अधिक संक्रमित, बेंगलुरु में कोरोना बेकाबू
कर्नाटक में एक दिन में फिर मिले सबसे अधिक संक्रमित, बेंगलुरु में कोरोना बेकाबू

कर्नाटक में एक दिन में फिर मिले सबसे अधिक संक्रमित, बेंगलुरु में कोरोना बेकाबू

बेंगलुरु, 28 जून (हि.स.)। बेंगलुरु सहित पूरे राज्य में एक बार फिर एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के मामले में रिकॉर्ड बना है। रविवार को राज्यभर में 1267 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें से 783 मामले केवल बेंगलुरु में दर्ज किए गए हैं। राज्य में इस समय 5472 लोगों का इलाज चल रहा है। आज काेरोना से 16 लोगों की मौत हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 207 हो गई है। आज के संक्रमण के मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13190 हो गए हैं। रविवार शाम को स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि आज के 16 मृतकों में से 3 बेंगलुरु अर्बन से, धारवाड से एक, हासन से तीन, बागलकोट से दो, दक्षिण कन्नड़ जिले से तीन, मैसूरु एक, तुमकुरु से एक, बेल्लारी से एक तथा कलबुर्गी से एक व्यक्ति शामिल है। बुलेटिन के अनुसार आज के नए 1267 मामलों में बेंगलुरु अर्बन 783 मामलों के साथ सबसे ऊपर है। जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले से 97 और उडुपी से 40 मामले हैं। आज आईसीयू में कुल 243 लोग भर्ती हैं। डिस्चार्ज होने वालों में विजयपुरा में 54, कलबुर्गी से 50 तथा मैसूरु से 32 लोग भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in