कर्नाटक : कोरोना के 918 नए मामले दर्ज, बेंगलुरु में एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का बना रिकार्ड
कर्नाटक : कोरोना के 918 नए मामले दर्ज, बेंगलुरु में एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का बना रिकार्ड

कर्नाटक : कोरोना के 918 नए मामले दर्ज, बेंगलुरु में एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का बना रिकार्ड

बेंगलूरु, 27 जून (हि.स.)। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर शनिवार को सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 918 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें सबसे अधिक मामले बेंगलुरु अर्बन में रिकार्ड 596 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इन नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11923 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 191 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में विजयपुरा और रामनगर जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों से कोरोना के मरीज मिले हैं। 918 नए मामलों में से 596 बेंगलुरु अर्बन जिले से हैं जबकि दक्षिण कन्नड़ से 49, कलबुर्गी से 33, बेल्लारी और गदग से 24-24, धारवाड़ से 19, बीदर से 17, उडुपी, हासन और कोलार से 14-14, यादगिरी, शिवमोग्गा, तुमकुरु और चामराज नगर से 13-13, मंड्या और मैसूरु से 12-12 मामले तथा अन्य स्थानों से एक मरीज मिला है। राज्य में अब तक 191 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को राज्यभर से 371 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से सबसे अधिक लोग यादगिरी में 102 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक 7287 लोग ठीक हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in