कानपुर : दहशत फैलाने के लिए अज्ञात बदमाशों ने कल्यानपुर इलाके की बमबाजी
कानपुर : दहशत फैलाने के लिए अज्ञात बदमाशों ने कल्यानपुर इलाके की बमबाजी

कानपुर : दहशत फैलाने के लिए अज्ञात बदमाशों ने कल्यानपुर इलाके की बमबाजी

- मौके पर पहुची पुलिस ने जिंदा बमों को कराया निष्क्रिय - बमबारी करने वालों की तलाश में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटैज रही खंगाल कानपुर, 21 जून (हि.स.)। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने आवास विकास में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड बमबाजी की। बमबाजी से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। वही, भागते समय बदमाशों ने एक कार पर भी बम फोड़ दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने 112 नम्बर डायल कर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कल्यानपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुचा और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से छह जिंदा बम मौके से बरामद कर निष्क्रिय कराते हुए बदमाशों की जानकारी में जुट गई है। कल्यानपुर आवास विकास सत्यम बिहार निवासी रजनीकांत अवस्थी कन्नौज में शिक्षक पद पर तैनात है। रजनीकांत ने बताया कि कन्नौज के तिर्वा निवासी साले अमित त्रिपाठी अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर पर कल शाम को आये थे। सभी लोग शादी समारोह में जाने के लिये रविवार की रात को तैयार हो ही रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने क्षेत्र में बम फोड़ने शुरू कर दिए। बमों की आवाज सुन जैसे ही परिवार के लोग बाहर निकले तो बमबाजों ने अमित त्रिपाठी की बाहर खड़ी कार में भी बम मार दिया, जिससे कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। वही, दबंगों ने पूरे इलाके में बाइकों से घूम-घूमकर क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक बम फोड़े, जिससे लोग घरों के दरवाजे बंद कर अंदर दुबक गये। बमबाजों के जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने 112 नम्बर डायल कर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना के आधे घण्टे बाद मौके पर कल्यानपुर थाने का फोर्स पहुचा और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को छह जिंदा बम मौके से बरामद हुए। पुलिस ने बम को पानी में डालकर निष्क्रिय किया। थाना प्रभारी कल्यानपुर अजय सेठ ने बताया कि दबंगों द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दीपावली वाले बम फोड़े हैं। पुलिस को मौके से कुछ जिंदा बम भी बरामद हुए हैं, जिन्हें निष्क्रिय करा दिया गया है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की दबंगों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजेगी। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in