कानपुर : जिस थाने में रौब गांठते थे दरोगा जी,  दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुर : जिस थाने में रौब गांठते थे दरोगा जी, दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर : जिस थाने में रौब गांठते थे दरोगा जी, दर्ज हुआ मुकदमा

-कार्यवाही का डर दिखाकर उप निरीक्षक ने महिला से ऑनलाइन खाते में ली थी 50 हजार की रकम -आईजी के आदेश पर उप निरीक्षक को निलम्बित करते हुए विभागीय जांच शुरु कानपुर, 19 जून (हि.स.)। जनपद में एक उप निरीक्षक की हरकत के चलते आज खाकी सवालों के घेरे में हैं। उप निरीक्षक जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में तैनात था और महिला को कार्यवाही का खौफ दिखाकर 50 हजार रुपये की वसूली करने का मामला सत्य पाया गया है। जांच के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने शुक्रवार को उपनिरीक्ष्क को निलम्बित करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। उपनिरीक्षक जिस थाने में रौंब गांठता था आज उसी थाने में उसके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के बर्रा थानाक्षेत्र में जनता नगर चौकी में उपनिरीक्षक संदीप वर्मा तैनात थे। यहां पर एक पीड़ित महिला द्वारा को कार्यवाही का खौफ दिखाकर उपनिरीक्षक ने उससे 50 हजार रुपये की डिमांड की। जब महिला ने नकद रुपये न होने का हवाला दिया तो जनाब ने तकनीकि युग का इस्तेमाल करने की बात कहते हुए अपने खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने जनसुनवाई में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र (आईजी) मोहित अग्रवाल से की। आईजी ने मामले की बीते 19 जून को उपनिरीक्षक के खिलाफ मिली शिकायत की जांच कराई तो पूरी कलई खुल गई। मामला सत्य पाया गया, जिस पर शुक्रवार को आईजी ने उपनिरीक्षक संतोष वर्मा को निलम्बित कर दिया और शिकायतकर्ता महिला की रकम वापस कराई। इस मामले में आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस नियमावली के तहत घोर निंदनीय कार्यशैली अपनाई गई। इसके चलते उनके खिलाफ बर्रा थाना में मुकदमा दज कराया गया है और विभागीय जांच भी कराई जा रही है। किसी भी हाल पुलिस कर्मियों द्वारा इस तरह की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 69 लाख की ठगी मामले में दर्ज हुआ मुकदमा आईजी की जनसुनवाई में शहर के बेकनगंज थानाक्षेत्र के कयासथाना रोड तलाक महल के पास रहने वाले एजाज हुसैन ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर 69 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी। इस मामले में आईजी के आदेश पर पर मुकदमा दर्ज कर आईटी सेल द्वारा जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in