kanker-they-have-been-raising-their-voice-about-bodh-ghat-and-will-continue-to-raise-it-further-arvind-netam
kanker-they-have-been-raising-their-voice-about-bodh-ghat-and-will-continue-to-raise-it-further-arvind-netam

कांकेर : बोधघाट को लेकर वे आवाज उठाते आये हैं और आगे भी उठाते रहेंगे : अरविंद नेताम

कांकेर ,25 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बोधघाट परियोजना को लेकर गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने बोधघाट परियोजना को लेकर कहा कि पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, भू अधिकार कानून, वन अधिकार कानून जैसे तमाम कानूनों के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल बताया है। अरविंद नेताम ने कहा कि बोधघाट को लेकर वे कई वर्षों से आवाज उठाते आये हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोधघाट को लेकर उनके ऊपर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है। हम तो 40 वर्ष से राजनीति कर रहे हैं, मुख्यमंत्री तो अभी आए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अपने बस्तर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोधघाट परियोजना को लेकर अरविंद नेताम पर निशाना साधा था। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in