kanker-action-on-jhola-raid-doctors-running-illegal-dispensary
kanker-action-on-jhola-raid-doctors-running-illegal-dispensary

कांकेर : अवैध दवाखाना चला रहे झोला छाप डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई

कांकेर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के सम्बलपुर केवटी व भानबेडा में बुधवार को तीन अवैध दवाखाना संचालित कर रहे झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रेमलता मण्डावी के निर्देश पर तहसीलदार आनंदराम नेताम नायब तहसीलदार मोक्षदा देवांगन एवं अरुणिमा टोप्पो बीएमओ डॉ. अखिलेश ध्रुव व पुलिस के सयुंक्त दस्ते सील कर विधिवत कार्रवाई किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम केंवटी के पखांजुर मार्ग पर भवानी मानकर के दवाखना को सील किया गया I वहीं भानबेडा के नारायण विश्वास व आशुतोष सिंह साहा को उनके निवास में ही प्रेक्टिस करते पाया गया I कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर घर में रखी दवाओं को जब्त किया गया है। एसडीएम प्रेमलता मण्डावी ने कहा है कि आगे भी लगातार झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in