kanker-1600-standard-sacks-of-tendu-patta-purchased-in-three-days-virender-yadav
kanker-1600-standard-sacks-of-tendu-patta-purchased-in-three-days-virender-yadav

कांकेर : तीन दिनों में 16 सौ मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीद हुई : वीरेंद्र यादव

कांकेर, 7 मई (हि.स.)। जिले में तेंदूपत्ता की खरीद शुरू हो गई है। ग्रामीण लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। आमाबेड़ा के अ और ब समिति को मिलाकर कुल 30 फड़ो में से 28 फड़ो में तोड़ाई जोरों पर है। जबकि फूफगांव और चंगोड़ी में ओलावृष्टि के चलते तोड़ाई नहीं हो पा रही है। आमाबेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आमाबेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत 30 फंडों में खरीद होती है, जहां चार हजार मानक बोरा खरीद का लक्ष्य रहता है। तीन मई से शुरू हुई खरीद में आमाबेड़ा अ और ब मिलाकर तीन दिनों में 1600 मानक बोरा की खरीद हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बार ओला वृष्टि के चलते खरीद और तोड़ाई प्रभावित हुई है। ओलावृष्टि के कारण तेंदूपत्ता की गुणवत्ता में भी कमी देखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in