कमलेश तिवारी हत्याकांड : जेल में बंद तीसरे आरोपित पर लगा रासुका
कमलेश तिवारी हत्याकांड : जेल में बंद तीसरे आरोपित पर लगा रासुका

कमलेश तिवारी हत्याकांड : जेल में बंद तीसरे आरोपित पर लगा रासुका

लखनऊ, 24 जून(हि.स.)। राजधानी में हिन्दू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीसरे आरोपित पर बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। इससे पहले यहां के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दो आरोपितों पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी। कमलेश तिवारी हत्याकांड में ये एक्शन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने लिया है। इस हत्याकांड के आरोपित जेल में निरुद्ध जफर सादिक पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी है। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को नाका कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों ने उनके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस हयाकांड में पुलिस ने गुजरात से तीन और उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, हत्यारों ने कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकुओं से वार किया था। इसके अलावा गला रेतने के बाद गोली भी मारी थी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक /राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in