आइसोलेशन हुए पॉलीटेक्निक के एक हजार छात्रावास : कमल रानी

आइसोलेशन हुए पॉलीटेक्निक के एक हजार छात्रावास : कमल रानी
आइसोलेशन हुए पॉलीटेक्निक के एक हजार छात्रावास : कमल रानी

आइसोलेशन हुए पॉलीटेक्निक के एक हजार छात्रावास : कमल रानी - ई-लाइब्रेरी के माध्यम से पठन-पाठन करते रहें छात्र कानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। देश में फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा से जुड़े सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन करें। प्रदेश के एक हजार से अधिक पॉलीटेक्निक छात्रावासों को आइसोलेशन किया जा चुका है और आगे भी यह काम जारी रहेगा। यह बातें उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को लेकर देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां पर सावधानी और जागरुकता ही बचाव है। शासन और प्रशासन हर संभव इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है। आम जनमानस से अपील है कि सरकार के साथ खड़े हों और शासन व प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार ही घरों से बाहर निकलें। सभी के सहयोग से ही इस भीषण महामारी से निपटा जा सकता है। उन्होंने अपने प्राविधिक विभाग को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। बताया कि प्रदेश में 147 राजकीय और 19 अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थान हैं। 241 संस्थानों में 5757 छात्रावास हैं, जिनमें एक हजार से अधिक छात्रावासों को आइसोलेशन किया जा चुका है, और यह प्रक्रिया अनवरत जारी है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि ऑनलाइन ई-लाइब्रेरी के माध्यम से अपना कोर्स पढ़ते रहें और सोशल डिस्टैंसिंग का भी ख्याल पूरी तरह से रखें। परीक्षाओं को लेकर लॉकडाउन के बाद स्थित तय की जाएगी और कोई भी सत्र खराब नहीं होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in