कांग्रेसियों के फर्जीवाड़े को दर्शाती है कमलनाथ की योगासन की पुरानी तस्वीर: विजयवर्गीय
कांग्रेसियों के फर्जीवाड़े को दर्शाती है कमलनाथ की योगासन की पुरानी तस्वीर: विजयवर्गीय

कांग्रेसियों के फर्जीवाड़े को दर्शाती है कमलनाथ की योगासन की पुरानी तस्वीर: विजयवर्गीय

भोपाल, 21 जून (हि.स.)। जनता के साथ फर्जीवाड़ा करते-करते कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता निजी जीवन में भी उसे आत्मसात करने लगे हैं। यही कारण है कि रवविार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विश्व योग दिवस पर योगासन करने की फर्जी जानकारी अपने ट्विटर हेंडल पर जारी की। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कमलनाथ द्वारा जारी योगासन चित्र को उनके चरित्र का प्रमाण बताते हुए कही है। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष भी जब वे मुख्यमंत्री थे तब 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सरकारी आयोजन में उन्होंने जानबूझकर भाग नहीं लिया था, लेकिन जब उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो आनन फानन में मुख्यमंत्री निवास में कथित रूप से योग करते हुए एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में जारी करवायी। इस वर्ष यानी 21 जून को कमलनाथ मुख्यमंत्री नहीं हैं और हमारी जानकारी के मुताबिक वे भौतिक रूप से मुख्यमंत्री आवास को खाली भी कर चुके हैं। फिर भी आज उनके ट्विटर हेंडल से वही एक साल पुराना चित्र जारी किया गया है, जो मुख्यमंत्री आवास का है। इससे जाहिर होता है कि कमलनाथ और कांग्रेस के तमाम नेताओं को केवल लोकलाज बचाने के लिए प्रपंच करने होते है। भारत की संस्कृति, सभ्यता और मान बिन्दुओं के साथ उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह है कि वे अपने आप को सिद्ध करने के चक्कर में ऐसी भीषण गलतियां कर बैठते है। कमलनाथ जी को यह याद रखना चाहिए कि झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती और आज तो ऐसा हुआ कि झूठ सामने आते ही पकड़ा गया। डॉ. विजयवर्गीय ने कमलनाथ से आग्रह किया है कि वे डेढ साल तक वंदे मातरम से लेकर नागरिकता संशोधन कानून तक तमाम मर्यादाओं का उल्लंघन कर चुके हैं। संभव हो तो निजी जीवन में इस प्रकार की हरकतें करने से बाज आएं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in