राजौरी के कलाल में एक जिंदा शेल बरामद, सेना ने किया नष्ट
राजौरी के कलाल में एक जिंदा शेल बरामद, सेना ने किया नष्ट

राजौरी के कलाल में एक जिंदा शेल बरामद, सेना ने किया नष्ट

बलवान सिंह राजौरी, 02 जून (हि.स.)। राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर नियंत्रण रेखा के करीब बसे कलाल क्षेत्र में सेना के बम निरोधक दस्ते ने मंगलवार को एक जीवित शैल को नष्ट कर दिया। यह जिंदा शैल पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के दौरान दागा गया था जो कि फटा नहीं था। नौशहरा सेक्टर के अंतर्गत कलाल क्षेत्र में सोमवार शाम को कुछ लोग अपने मवेशियों को पानी की धारा के पास चराने के लिए जा रहे थे कि अचानक उन्होंने गांव में एक जीवित 120 एमएम के गोले को देखा। स्थानीय लोगों ने वहां के सरपंच को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद सरपंच ने स्थानीय सेना इकाई को इसके बारे में बताया। मंगलवार सुबह बिना देरी किए सेना के बम निरोधक दस्ते ने जिंदा शेल को नष्ट कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि एक जीवित शेल को नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ के इरादे से पुंछ व राजौरी की नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। सोमवार को नौशहरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के करीब ही घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in