सेरी ए : जुवेंटस ने बोलोग्ना को 2-0 से हराया
सेरी ए : जुवेंटस ने बोलोग्ना को 2-0 से हराया

सेरी ए : जुवेंटस ने बोलोग्ना को 2-0 से हराया

रोम, 23 जून (हि.स.)। इटेलियन फुटबॉल लीग सेरी ए के एक मुकाबले में जुवेंटस ने बोलोग्ना को 2-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में जुवेंटस के लिए स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबला ने गोल किए। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बाद दोबारा शुरू हुई सेरी-ए में यह जुवेंटस का पहला मैच था। इस मुकाबले में जुवेंटस ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम भी उसे अच्छा मिला। मैच के 23वें मिनट में बोलोग्ना की टीम के खिलाड़ियों ने माथिजिस डे लिग्ट को बॉक्स के अंदर गिरा दिया और रैफरी ने जुवेंटस को पेनाल्टी दी जिसे रोनाल्डो ने गोल में तबदील करते हुए अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। सेरी ए के मौजूदा सत्र में रोनाल्डो का यह 22वां गोल था। इस गोल के साथ ही रोनाल्डो रुई कोस्टा को पीछे छोड़ते हुए सेरी ए के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी बन गए। रोनाल्डो ने अब तक जुवेंटस के लिए अपने सेरी ए कैरियर में 43 गोल किए हैं। जुवेंटस को अपनी बढ़त को दोगुना करने में ज्यादा समय नहीं लगा। डायबला ने बॉक्स के कोने से शानदार शॉट लेते हुए अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। जुवेंटस इस मैच में कोपा इटालिया में नापोली से मिली हार के बाद खेल रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in