गुमला जिले में 22 जून तक 54669 लोगों का स्टैम्पिंग किया गया
गुमला जिले में 22 जून तक 54669 लोगों का स्टैम्पिंग किया गया

गुमला जिले में 22 जून तक 54669 लोगों का स्टैम्पिंग किया गया

गुमला,23 जून( हि.स.) । गुमला जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान तथा अनलॉक-01 के बीच में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो रहा है। प्रवासी श्रमिकों को उनके स्वास्थ्य जांच के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा संस्थागत तथा घरेलु एकांतवास में रखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून तक जिले में स्थापित जिला स्तरीय एकांतवास केंद्र में शून्य, प्रखंड स्तरीय 32 एकांतवास केंद्रों में 168 तथा पंचायत स्तरीय 122 एकांतवास केंद्रों में 757 लोगों को संस्थागत एकांतवास में रखा गया है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाहर से आने वाले लोगों को घरेलु एकांतवास में भी रखा गया है। बसिया प्रखंड में 8, भरनो में 6105 , बिशुनपुर में 1095 , चैनपुर में 528 , डुमरी में 151 , घाघरा में 6234 , गुमला सदर में शून्य, कामडारा में 1512 , पालकोट में 333 , रायडीह में 701 , सिसई में 1969 , गुमला शहरी क्षेत्र (नगर परिषद) में 32 तथा नगर भवन में 3815 लोगों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। जिले में 22 जून तक कुल 22495 लोगों को घरेलु एकांतवास में रखा गया है। घरेलु एकांतवास में आवासित व्यक्तियों को मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिले में अबतक कुल 54669 लोगों को स्टैम्पिंग किया गया है। इसके साथ ही घरेलु एकांतवास में रखे गए लोगों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया गया है, जबकि संस्थागत एकांतवास में रखे गए लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा जलपान एवं भोजन नियमित रूप से दिया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि गुमला जिले में 22 जून तक देश के विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जिलों से कुल 54669 प्रवासी श्रमिकों/ छात्र-छात्रा/ पर्यटकों का आगमन हो चुका है। इसमें से गुमला जिले के स्थायी निवासी प्रवासी श्रमिकों में से 925 लोगों को संस्थागत एकांतवास केंद्रों में तथा 22495 लोगों को घरेलु एकांतवास में रखा गया है। शेष 31149 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा गुमला जिले से उनके गृह जिलों में भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in