उप्र में जून के अन्त तक 25,000 कोरोना टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य-अवनीश अवस्थी
उप्र में जून के अन्त तक 25,000 कोरोना टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य-अवनीश अवस्थी

उप्र में जून के अन्त तक 25,000 कोरोना टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य-अवनीश अवस्थी

लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में 20 जून तक कोरोना जांच की क्षमता को बढ़ाकर 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही इस महीने के अन्त तक इसे 25,000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाए। कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाकर की जाएगी डेढ़ लाख अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज टीम-11 की बैठक में इस महीने के अन्त तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में वर्तमान में 1,01,236 बेड मौजूद है। राज्य में एल-1 के 403, एल-2 के 75 व एल-3 के 25 सेन्टर बनाये गए हैं। 34 प्रयोगशालाओं में वर्तमान में हो रही कोरोना जांच अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मार्च, 2020 में केजीएमयू में एक मात्र टेस्टिंग लैब में एक दिन में केवल 60 टेस्ट किये जा रहे थे। मुख्यमंत्री के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में निरन्तर अनुश्रवण करते हुए वर्तमान में प्रदेश में 23 राजकीय प्रयोगशालाओं और 11 निजी क्षेत्रों में टेस्टिंग का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 16,546 टेस्ट किया गया। वर्तमान में प्रदेश कोविड-19 की टेस्टिंग में देश में पांचवे स्थान पर है। टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाते हुए प्रदेश को पहले स्थान लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना जांच नमूने भेजने में नहीं की जाए देरी मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि टेस्टिंग के लिए सैम्पल भेजने पर बिल्कुल भी देरी न हो ताकि रिजल्ट समय से आ सके। इसकी तत्काल वेबसाइट पर फीडिंग की जाए, जिससे कहीं बैकलॉग न हो। इसके साथ ही यदि किसी के लिए चिकित्सा की व्यवस्था करनी है तो वह भी तत्काल की जाए। मुख्यमंत्री ने ने कहा है कि जो भी बेड की व्यवस्था हो वह मानक के अनुरूप हो, आवश्यकता पड़े तो कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की जाए। सभी जिला अस्पतालों में दो स्लॉट और मेडिकल कॉलेज में चार स्लॉट की ट्रूनेट मशीनें उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में 02 स्लाॅट की ट्रूनेट मशीन तथा 25 मेडिकल कालेजों में 04 स्लाॅट की ट्रूनेट मशीने स्थापित की जा चुकी हैं। देश में पूल टेस्टिंग प्रारम्भ करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इसमें एक पूल टेस्ट में पांच या दस कोरोना नमूनों की एक साथ जांच होती है। प्रदेश में पूल टेस्टिंग का कार्य निरन्तर जारी है। आठ नये स्थानों पर बड़ी टेस्टिंग लैब की जा रही स्थापित उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में आठ नये स्थानों पर बड़ी टेस्टिंग लैब स्थापित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग कार्य और रिपोर्ट फीडिंग के कार्य में और श्रीघता लाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर में एल ऐण्ड टी द्वारा एडवान्स प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। धारा 188 में 68,127 एफआईआर दर्ज अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विभाग की धारा 188 के तहत 68,127 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,83,226 लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी लोग मास्क नहीं पहन रहे, वाहनों पर निर्धारित मानक से ज्यादा लोगों के बैठने एवं वाहनों में शारीरिक दूरी का पालन न किये जाने पर आवश्यक रूप से कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्वाधिक कार्यवाही करने वाले तीन जोन जिनमें लखनऊ में 12498, कानपुर में 12345 व वाराणसी में 11844 अभियोग पंजीकृत किये गये है। वॉलंटियर के रूप में काम करने वाले कराएं रजिस्ट्रेशन उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वाॅलेन्टियर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ, फोरम, रिटायर्ड कर्मचारी, छात्र एवं शिक्षक आदि सभी लोग संबधित जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वाॅलेन्टियर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक लोग चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मोबाइल एम्बुलेंस-170, 108 आकस्मिक सेवा एम्बुलेंस-2200, 102 आकस्मिक सेवा एम्बुलेंस-2270 जबकि एनएलएस की 250 एम्बुलेंस कार्य कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in