16 जून को वामपंथी पार्टियों का छत्तीसगढ़ में सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन
16 जून को वामपंथी पार्टियों का छत्तीसगढ़ में सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन

16 जून को वामपंथी पार्टियों का छत्तीसगढ़ में सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन

रायपुर, 07 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में वामपंथी पार्टियां सरकार की नीतियों के खिलाफ 16 जून को विरोध दिवस मनाने जा रही हैं। इस विरोध दिवस में छत्तीसगढ़ की पांच वामपंथी पार्टियां शामिल होने जा रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संजय पराते ने बताया कि अनियोजित लॉक डाउन के कारण इस देश के गरीबों के सामने जो रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उसे हल करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो रही है। वामपंथी पार्टियों ने केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार पर मजदूर और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए विरोध का ऐलान किया है। पराते ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के कारण देश में 15 करोड़ अतिरिक्त लोग बेरोजगार हो गए हैं। तेजी से भुखमरी बढ़ रही है और प्रवासी मजदूर किसी सरकारी सहायता के बिना आज भी पैदल अपने गांवों की ओर लौटने के लिए मजबूर हैं। पराते ने कहा कि प्रदेश की सभी वामपंथी पार्टियां 16 जून को सामाजिक दूरियों और कोरोना नियमों का नियमों को ध्यान में रखकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in