झामुमो ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र
झामुमो ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

झामुमो ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

रांची, 17 जून (हि. स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। झामुमो ने 19 जून को प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा विधायकों को सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रावास में आपदा प्रबंधन कानून की धज्जियां उड़ा कर जबरन एक जगह कई लोगों को रोके जाने को लेकर यह पत्र लिखा है। झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भेजे गए पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्र के माध्यम से कहा गया है कि वर्तमान समय में पूरे देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू हैं। इस अधिनियम के तहत सभी शैक्षणिक संस्थाओं को पूर्णत: बंद रखने की घोषणा की गई है। बुधवार को भाजपा ने रांची के टाटीसिल्वे स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय को जबरन खुलवा कर उसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नाम पर सैकड़ों लोगों की बैठक आयोजित की और बैठक के बाद संस्थान के छात्रावास को खुलवा कर उसमें विधायकों को जबरन रहने की हिदायत दी गई। राज्यसभा चुनाव में निर्वाचक मंडल के सभी सदस्य अपने स्वेच्छा से मतदान करते हैं और उन पर कोई व्हिप जारी नहीं होता है। उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि संपूर्ण घटना को संज्ञान में लेते हुए अविलंब स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय परिसर को खाली करवाकर जबरन लॉकडाउन किए गए राज्यसभा निर्वाचक मंडल के भाजपा सदस्यों को वहां से मुक्त करवाए। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध आवश्यक एवं उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, प्रधान सचिव, डीजीपी, डीसी और एसएसपी को दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in