करीम सिटी कॉलेज में शोभा और घरौंदा का हुआ मंचन
करीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘स्पार्क के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक नाट्योत्सव ‘कर्टन रेजर की शुरुआत हुई। पहले दिन कॉलेज की ड्रामा टीम द्वारा ‘शोभा एवं घरौंदा नामक दो नाटकों का मंचन किया गया। इन नाटकों को कॉलेज के ड्रामा निर्देशक शिवलाल सागर के निर्देशन में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ। प्राचार्य डॉ मोजकारिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षक प्रो यहिया इब्राहिम ने किया। अतिथियों के रूप में प्रोफेसर डॉ मो रियाज डॉ नेहा तिवारी वसुंधरा रॉय कौसर तस्नीम
www.livehindustan.com Nov 18, 2018, 18:20 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »