जम्मू कश्मीर अल्पसंख्यकों की भी सुध ले सरका: स.गुरमीत सिंह
जम्मू कश्मीर अल्पसंख्यकों की भी सुध ले सरका: स.गुरमीत सिंह

जम्मू कश्मीर अल्पसंख्यकों की भी सुध ले सरका: स.गुरमीत सिंह

उधमपुर, 27 जून (हि.स.)। अल्पसंख्यक समुदाय को न पहले कोई लाभ दिया गया और ना ही अब दिया जा रहा है, जिससे उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।केंद्र सरकार व प्रदेश प्रशासन को चाहिए कि वह अल्पसंख्यकों की भी सुध ले। उक्त बातें जम्मू कश्मीर अल्पसंख्यक सिख सेवा दल के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की कि अल्पसंख्यकों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण व प्राथमिकता दी जाए। पब्लिक सर्बिस कमेटी में उन्हें भी प्रतिनिधित्व दिया जाए तथा सिख समुदाय के बारे में भी कुछ सोचा जाए ताकि वह उपेक्षा के शिकार न हों। उन्होंने कहा कि राज्य से धारा-370 समाप्त करना तथा राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के निर्णय का हम समर्थन करते हैं तथा प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना करते हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in