बच्चों के पोस्टर से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी लोगों को घर रहने की हिदायत

बच्चों के पोस्टर से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी लोगों को घर रहने की हिदायत

बच्चों के पोस्टर से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी लोगों को घर रहने की हिदायत जम्मू, 24 मार्च, (हिस) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार एक बच्चों के पोस्टर को जारी करते हुए लोगों को घर रहने की हिदायत दी है। इस पोस्टर में बच्चे तख्तियां लिए दिखाई देते हैं जिसमें बच्चे घर में मौजूद बड़े लोगों को कहते दिखाई देते हैं कि यदि आप अपने घर में रहे तो आप हमें बचा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पोस्टर के जरिए वह लोगों को उनके बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों को समझाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं हालांकि यह राशन दवाइयां इत्यादि जैसी मूलभूत वस्तुओं के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं परंतु इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। यदि यह घर के बड़े लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो घर में मौजूद यह छोटे बच्चे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पोस्टर से वह लोगों को बताना चाहते हैं कि यदि लोग अपने घर में रहे तो वह अपने बच्चों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। हिंदुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in