पिछले 4 महीने से पाकिस्तान में फंसे 250 जम्मू-कश्मीर के नागरिकों ने लखनपुर में प्रवेश करने पर राहत की सांस ली
पिछले 4 महीने से पाकिस्तान में फंसे 250 जम्मू-कश्मीर के नागरिकों ने लखनपुर में प्रवेश करने पर राहत की सांस ली

पिछले 4 महीने से पाकिस्तान में फंसे 250 जम्मू-कश्मीर के नागरिकों ने लखनपुर में प्रवेश करने पर राहत की सांस ली

कठुआ, 26 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के नागरिक को जोकि पिछले 4 महीने से पाकिस्तान में फंसे हुए थे, शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में पहुंचने पर उन्होंने राहत की सांस ली। 250 के करीब इन जम्मू कश्मीर के नागरिकों में 100 के करीब छात्र थे जो पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। शुक्रवार को लखनपुर पहुंचने पर इन सभी की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बाद इन सभी को जम्मू कश्मीर परिवहन निगम द्वारा अपने-अपने जिला ग्रह के लिए रवाना किया गया, जहां पर अपने घरों में 14 दिन के लिए एकांतवास में रहेंगे। लखनपुर पहुंचने पर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों ने बताया कि पिछले 4 महीने से पाकिस्तान में फंसे हुए थे, कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के गए थे और छात्र पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन की स्थिति बन गई थी जिसकी वजह से यह लोग वापस अपने जम्मू-कश्मीर में नहीं आ पाए। वहीं काफी जद्दोजहद के बाद इन्होंने इंडिया एंबेसी और जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार को संपर्क किया और 4 महीने के बाद यह सभी लोगों को वीरवार को बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान सरकार द्वारा छोड़ा गया। उसके बाद इन्हें बाघा बॉर्डर से लखनपुर तक लाया गया। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने लखनपुर में इन सभी की स्वास्थ्य जांच करने के बाद इनके जिला ग्रह के लिए ने रवाना किया। वही सभी लोग बहुत खुश नजर आए यहां तक कि कई लोगों का कहना था कि उन्हें तो लग रहा था कि शायद वह अपने जम्मू-कश्मीर वापस लौट नहीं पाएंगे। लेकिन लखनपुर पहुंचने पर इन सभी जम्मू-कश्मीर के नागरिकों ने केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन का आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in