डॉ मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है जम्मू कश्मीर : सांसद केशरी देवी
डॉ मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है जम्मू कश्मीर : सांसद केशरी देवी

डॉ मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है जम्मू कश्मीर : सांसद केशरी देवी

प्रयागराज, 23 जून (हि.स)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको नमन किया। फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि जम्मू कश्मीर डॉ. मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है। सांसद ने अपने निज आवास पर डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते उनको नमन किया। कहा कि आज जम्मू कश्मीर भारत में है वह सिर्फ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है। कहा कि उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर जम्मू कश्मीर को बचाया और धारा 370, 35ए का समापन, पाकिस्तान में विलय ना होने के लिए संघर्ष एवं बिना परमिट के जम्मू कश्मीर में आना जाना संभव हो, इसके लिए सत्याग्रह किया। जिसमें रहस्यमय ढंग से उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई एवं उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी के संकल्प को मोदीजी ने दृढ़ संकल्प में बदलते हुए साहसिक निर्णय लेकर धारा 370 और 35ए को सर्वदा के लिए समाप्त कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के कारण फूलपुर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने अपने निजी आवास पर कार्यक्रम किया। डॉ मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि : गणेश केसरवानी भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था उन्होंने इसके लिए सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए सरकार के विरोध में जाकर एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान के विरुद्ध स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था। कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाने के लिए इस आंदोलन में इन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। वास्तव में 5 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा धारा 370 और 35ए का हटाया जाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। अंत में डॉ. मुखर्जी के जीवन पर आधारित कमल ज्योति का पत्रक कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर वितरित किया गया। इस अवसर पर कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, बृजेश मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, मनोज मिश्रा, यश विक्रम त्रिपाठी, किशोरी लाल जायसवाल, परमानंद वर्मा, राजू पाठक आदि सभी सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्षों ने अपने-अपने बूथों पर डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in