सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल 101 आतंकवादियों को खत्म करने में कामयाबी हासिल की-अशोक गुप्ता
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल 101 आतंकवादियों को खत्म करने में कामयाबी हासिल की-अशोक गुप्ता

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल 101 आतंकवादियों को खत्म करने में कामयाबी हासिल की-अशोक गुप्ता

जम्मू, 16 जून (हि.स.)। डोगरा फ्रंट तथा शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधान अशोक गुप्ता के नेतृत्व में घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के सफाये के लिए चलाए जा रहे अभियानों में मिल रही सफलता को एक अत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा शरीरिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। यह कार्यक्रम इसलिए भी खास था क्योंकि इस वर्ष अभी तक सुरक्षाबलों ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर को सुरक्षित स्थान बनाने में अनुकरणीय कार्य के लिए हमारे रक्षाबलों के प्रति कृतज्ञता दर्शाने हेतु ढोल और घंटियाँ बजाई गईं। अध्यक्ष अशोक गुप्ता न इस मौके पर कहा कि इस वर्ष की शुरुआत में ही केंद्र शासित प्रदेश में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या 101 के पार हो गई है। लेकिन इस दौरान सुरक्षा बलों को भी इन अभियानों के दौरान अधिकारियों सहित 29 जवानों को खोया है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियानों में थोड़ी कमी थी, लेकिन अप्रैल से परिचालन में तेजी आई है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकवादी समूह इस समय सदमे की स्थिति में हैं क्योंकि इस साल रियाज़ नाइकू-हिजबुल कमांडर, कारी यासिर-जैश कमांडर, मुज़फ़्फ़र अहमद भट-लश्कर, हर्मन वानी-हिज़बुल जैसे शीर्ष आतंकवादी कमांडरों को सुरक्षाबलों ने धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 240 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार करना इन आतंकी मॉड्यूलों के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वे व्यापक दिन की रोशनी में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, लोगों को धमकाने और आतंकियों को अन्य सुविधाएं प्रदान करते हैं। अशोक गुप्ता ने कहा कि हम अपने बहादुरों शहादत को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए जीवन व्यतीत किया क्योंकि इस वर्ष में हमने कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनूप सूद, नाइक राजेश, ललित नायक दिनेश और अन्य लोगों को खो दिया इस मौके पर अभिषेक, कालू, बंटू, प्रेम, प्रधान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in