कोविड-19 पर एस जयशंकर ने की श्रीलंका के विदेश मंत्री से बातचीत
कोविड-19 पर एस जयशंकर ने की श्रीलंका के विदेश मंत्री से बातचीत

कोविड-19 पर एस जयशंकर ने की श्रीलंका के विदेश मंत्री से बातचीत

कोविड-19 पर एस जयशंकर ने की श्रीलंका के विदेश मंत्री से बातचीत नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष दिनेश गुनावर्धना से फोन पर सार्क देशों से जुड़ी प्रतिबद्धताओं पर चर्चा की। एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी देश के साथ मिलकर भारत कोविड-19 महामारी का मिलकर मुकाबला करेगा। जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि श्रीलंका के विदेश मंत्री से बात की है। सार्क-कोविड समिट के निर्णयों की समीक्षा की गई। अच्छे पड़ोसियों के रूप में हम कोविड व्यवधानों को दूर करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। भारत हमेशा संपर्क बनाए रखने के लिए तत्पर है। उल्लेखनीय है कि सार्क के आठ सदस्य देशों के साथ पिछले रविवार को भारत ने एक वेब-समिट का आयोजन किया था। इसमें कोरोना वायरस के प्रकोप पर नियंत्रण के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। भारत ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देशों के लिए कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला करने को लेकर एक समान स्वैच्छिक आपातकालीन कोष (कॉमन वालंटरी इमरजेंसी फंड) की स्थापना के लिए एक करोड़ डॉलर देने की पेशकश की थी। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in