तजाकिस्तान से 184 राजस्थानी प्रवासी जयपुर पहुंचे
तजाकिस्तान से 184 राजस्थानी प्रवासी जयपुर पहुंचे

तजाकिस्तान से 184 राजस्थानी प्रवासी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 08 जून (हि.स.)। सोमवार दोपहर दुसंबे तजाकिस्तान से जयपुर पहुंची फ्लाइट में 184 राजस्थानी प्रवासी जयपुर पहुंचे। इनमें एक महिला और छोटे बच्चा व तजाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चे आए हैं। एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग, चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल चैकअप, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानी छात्र-छात्राओं को संस्थागत एकांतवास के लिए भिजवाया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की वापसी के लिए बनाए गए एयर सेल द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य में अब तक 24 फ्लाइट आ चुकी है और 3278 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच चुके हैं। तजाकिस्तान से सोमवार को अपरान्ह पौने चार बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट में वहां मेडिकल का अध्ययन कर रहे प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थी जयपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर संस्थागत एकांतवास तक की सभी व्यवस्थाएं चाकचोबंद कर रखी है। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों, चिकित्सकों और अन्य की टीम आवश्यक व्यवस्थाओं में जुटी होने से एयरपोर्ट पर आने वाले प्रवासी राजस्थानियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने बताया कि तजाकिस्तान से ही 10 और 14 जून को आने वाली दो फ्लाइटों में लगभ्ग 349 राजस्थानी प्रवासियों के जयपुर आने की संभावना है। डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइट से आने वाले सभी 184 छात्रों को सात दिन के संस्थागत एकांतवास पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य एडवाइजरी की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जा रही है। फ्लाइट से आने वाले सभी प्रवासियों को संस्थागत एकांतवास के स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in