धार्मिकनगरी जोधपुर में जैन संतों का आगमन: चातुर्मास 4 जुलाई से
धार्मिकनगरी जोधपुर में जैन संतों का आगमन: चातुर्मास 4 जुलाई से

धार्मिकनगरी जोधपुर में जैन संतों का आगमन: चातुर्मास 4 जुलाई से

जोधपुर, 24 जून (हि.स.)। तप, जप, ज्ञान, ध्यान, दया एवं आराधना साधना का पारंपरिक आत्म कल्याण का त्यौहार जैनों का चातुर्मास चार जुलाई से आरंभ होगा। इस बार अधिक मास होने से पांच माह का चातुर्मास होगा। कोराना संक्रमण संकटकाल व सरकारी नियमों के अनुसार इस बार सादगीपूर्वक चातुर्मास क्रियाएं आयोजित की जाएगी। जैन गौरव समिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि 8 माह पैदल विहार व परमात्मा के बताएं मार्ग का अनुसरण करते हुए समस्त जैन संप्रदाय समुदाय के जैनाचार्य साधु साध्वीवृंद अपने निर्धारित किए गए अनुकूलता मूजब चातुर्मास स्थानों की ओर अग्रसर हो रहे हैं तथा वे निर्धारित तिथि अनुसार चातुर्मास प्रवेश करेंगे व कर रहे हैं। कोराना वायरस महामारी के कारण इस वर्ष में जो साधु संत वर्तमान में जहां प्रवासरत है उस स्थान के सौ डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में ही साधु संतों के चातुर्मास करने की संभावना है। जैनों का चातुर्मास आषाढ़ शुक्ला चौदहस से कार्तिक सुदी पूनम यानी 4 जुलाई से 30 नवंबर तक इस बार दो आश्चिविन होने से 5 माह तक चातुर्मास चलेगा इस बार कोराना काल को देखते हुए व सरकारी नियमों की पालना करते सादगी पूर्वक चातुमार्सिक आराधना साधना धार्मिक वातावरण से गतिविधियां व कार्यक्रम वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर आयोजित किए जाएंगे। विनायकिया ने बताया कि इससे पूर्व 5 माह के चातुर्मास का दुर्लभ संयोग वर्ष 2012 में भी हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in