
जगदलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के विकासखंड बकावंड अंतर्गत छिंदगांव डाबड़ीगुड़ा पारा के 50 वर्षीय महिला सोनदई मंगलवार रात में सोई हुई थी और अचानक किसी चीज के काटने की बात उसने अपने पति को बताई। जब उठकर देखा तो हाथ पर सांप के काटने का निशान देखा गया तब उसने डायल 112 की टीम कि मदद से बकावंड हास्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी उसे बचा पाने में नाकामयाब हुए और उसे मृत घोषित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे