jagdalpur-will-submit-memorandum-to-governor-regarding-shortage-of-fertilizer-and-black-marketing-narendra-bhavani
jagdalpur-will-submit-memorandum-to-governor-regarding-shortage-of-fertilizer-and-black-marketing-narendra-bhavani

जगदलपुर : खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर राज्यपाल के नाम सौपेंगे ज्ञापन : नरेंद्र भवानी

जगदलपुर, 14 जून (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बस्तर संभाग में जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश पर जिले के खाद गोदामों के निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया जाना है। जो वर्तमान में जिले में यूरिया, फास्फेट, डीएपी, पोटाश, की उपलब्धता का गोदामों में जाकर 15 जून को भौतिक स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन 17 जून को दिया जाएगा और एक दिवसीय धरना शनिवार 19 जून को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक किया जाना निश्चित किया गया है। नरेंद्र भवानी ने कहा कि खरीफ फसल-चक्र में बोवाई शुरू होने जा रही है, लेकिन स्वयं को किसानों की हितैषी बोलने वाली भूपेश बघेल की सरकार ने खरीफ चक्र के लिए गोदाम में मात्र 780 मेट्रिक टन यूरिया भेजा है, जो कि पिछले वर्ष 4308.2 मेट्रिक टन की खपत का 8.37 प्रतिशत ही है। आज जिले के सभी गोदाम खाद की जगह शराब से भरे पड़े है। और किसानों को मजबूरन यूरिया, फॉस्फेट कालाबजारियोंसे चौगुने दाम में खरीदना पड़ रहा है। यही हाल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जोगी ) मांग करती है कि राज्य सरकार तत्काल यूरिया और अन्य रासायनिक खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस समस्या के निराकरण हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सात-दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। जिले में जांच दल का गठन किया जा चूका गया है। जो रासायनिक खाद की कमी और कालाबाजारी की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टरों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन में सौंपेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in