jagdalpur-villagers-angry-with-public-hearing-pelted-stones-at-mlas-and-officials
jagdalpur-villagers-angry-with-public-hearing-pelted-stones-at-mlas-and-officials

जगदलपुर : जनसुनवाई से नाराज ग्रामीणों ने विधायक व अधिकारियों पर किया पथराव

नाराज ग्रामीणों ने एनएच 30 पर किया चक्काजाम जगदलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बस्तर ब्लॉक के ग्राम चपका में प्रस्तावित मेसर्स गोपाल स्पंज पावर प्लांट के संबंध में सोमवार को जन सुनवाई आयोजित की गई थी। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। जन सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से लिखित में जवाब मांगे जाने पर अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और जन सुनवाई का बहिष्कार करते हुए विधायक चंदन कश्यप व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों पर पथराव कर दिया। जमीन अघिग्रहण से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चपका में प्रस्तावित मेसर्स गोपाल स्पंज पावर प्लांट के लिए ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण के संबंध में जन सुनवाई बुलाई गई थी, ग्रामीण इस प्लांट का विरोध कर रहे हैं। जन सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से लिखित में जवाब मांगे जाने पर अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और जन सुनवाई का बहिष्कार करते हुए विधायक चंदन कश्यप के वाहन के साथ-साथ प्रशासनिक वाहनों पर भी पथराव कर दिया। हालांकि इस घटना से अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। जनसुनवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हुई। वहीं विधायक को भी मौके से रवाना होना पड़ा। विधायक के जाने के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर दिया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है। कोरोना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में जनसुनवाई रखना समझ से परे हैं। इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे और बकायदा पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जन सुनवाई की जा रही थी। स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अमले द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने पर विपक्ष ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in