Jagdalpur: The announcement of declaring the support price of Kodo Kutki will not do good to the farmers of Bastar: Roopsing Mandavi
Jagdalpur: The announcement of declaring the support price of Kodo Kutki will not do good to the farmers of Bastar: Roopsing Mandavi

जगदलपर : कोदो कुटकी के समर्थन मूल्य घोषित करने की घोषणा मात्र से बस्तर के किसानों का भला नहीं होगा : रूपसिंग मंडावी

अब तक कितना मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदा गया सरकार बताये धान खरीदी की हालत किसी से छिपी नहीं है किसान ओने पौने दामों पर धान और मक्का बेचने के लिए मजबूर है जगदलपुर, 11 जनवरी ( हि.स.)। बस्तर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसिंग मंडावी ने मुख्यमंत्री के द्वारा बस्तर के किसानों को धान खरीद की अव्यवस्था से उनका ध्यान हटाने के लिए कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित करने की घोषणा करने से बस्तर के किसानों का भला नहीं होने वाला है। धान खरीद का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है, वहीं घोषित समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद नहीं किए जाने से अब किसान धान और मक्का की फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो रहा है। सरकार यह बताएं की घोषित समर्थन मूल्य पर कितना मक्का खरीदा गया है। रूपसिंग मंडावी ने कहा कि पूरे प्रदेश में धान खरीद केंद्रों में अव्यवस्था के चलते परेशान किसान से बचने के लिए कांग्रेस की सरकार केंद्र पर दोषारोपण करने का काम करती रही है और अपने विफलताओं को छिपाने का भरपूर प्रयास किया, जिसे प्रदेश के किसान भली-भांति समझ रहे हैं। बड़ी-बड़ी बात और घोषणाओं से किसानों का भला नहीं होता है, यथार्थ के धरातल पर किसानों के लिए काम करने की आवश्यकता है, जिसका अभाव प्रदेश के कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर स्पष्ट दिखाई देता है। पहले ही धान खरीद को लेकर किसानों के रकबा कम करने से शुरू हुई किसान विरोधी क्रियाकलाप से लेकर बारदाने के अभाव और धान के उठाव नहीं होने से धान खरीद केंद्रों पर खरीद बंद होने तक से परेशान किसान अब समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद नहीं किए जाने की शिकायत मिल रही है। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्यों की घोषणा करने से किसान का लाभ नहीं होता है कांग्रेस की सरकार घोषणाएं करने के बजाय घोषित समर्थन मूल्य पर किसानों का धान और मक्का की खरीद करें, इसके बाद अन्य कृषि उत्पादों की के समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए घोषणा करें। कोरी घोषणाओं से किसानों को लाभ होने की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए कि किसानों का एक-एक दाना धान पहले खरीदें और साथ में घोषित समर्थन मूल्य पर किसानोंं का मक्का खरीदे जिसे खरीद केंद्रों में खरीदा ही नहीं जाा रहा है। इसे खरीदने के लिए घोषणाएं करने के बजाए आदेशित करें। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in