jagdalpur-surrendered-female-naxalites-become-part-of-police-band
jagdalpur-surrendered-female-naxalites-become-part-of-police-band

जगदलपुर : आत्मसमर्पित महिला नक्सली पुलिस बैंड का हिस्सा बनी

जगदलपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में राज्य के पहले महिला पुलिस बैंड की स्थापना की है। पुलिस और सुरक्षाबलों में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरुषों के समान मौके उपलब्ध कराने के लिए इस बैंड को बनाया गया है। इस बैंड पार्टी की सबसे खास बात यह है कि इस महिला पुलिस की टीम में एक ऐसी भी महिला शामिल है जो पहले नक्सलियों के नाट्य चेतना मंडली में शामिल होकर गांव-गांव में गाना गाकर बाजा भी बजाया करती थी। वर्ष 2017 में उसने बस्तर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया और जिसके बाद बस्तर पुलिस ने धूमधाम से उसका विवाह करवाया, अब वे इस बैंड पार्टी में शामिल हैं। आत्मसमर्पित महिला नक्सली पदमनी नाग ने नक्सली संगठन में शामिल अन्य महिला नक्सलियों से भी अपील की है कि वे भी मुख्यधारा से जुड़कर उनकी तरह अपने बस्तर और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में नाम रोशन करें। बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि प्रगतिशील समाज और संगठन में महिलाओं को उचित सम्मान व अवसर दिया जाता है। बस्तर में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल में भी महिलाओं को बेहतर अवसर दिया जा रहा है। वे कहते हैं कि बस्तर बटालियन में शामिल होकर महिला कमांडो नक्सलियों से लोहा लेने के साथ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो रही हैं। अब पूरे प्रदेश में इस महिला बैंड की जमकर तारीफ हो रही है। आईजी ने कहा कि आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह से महिला बैंड बनाया जाएगा। इसमें पूरी तरह से महिलाओं को शामिल किया जाएगा। वर्तमान में 16 लोगों की टीम में 10 महिला आरक्षक हैं, जिसमें एक आत्मसमर्पित महिला नक्सली भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in