जगदलपुर : बोधघाट के सर्वे कार्य में लगे अधिकारियों को अलग से देंगे सुरक्षा - सुंदरराज पी.

jagdalpur-security-will-be-given-separately-to-officials-engaged-in-the-survey-work-of-bodhghat---sundararaj-p
jagdalpur-security-will-be-given-separately-to-officials-engaged-in-the-survey-work-of-bodhghat---sundararaj-p

जगदलपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी बोधघाट परियोजना को बाधित करने के प्रयास को कामयाब नहीं होने देने के लिए बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने बताया कि पुलिस सर्वे कार्यो में लगे अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसलिए परियोजना से जुड़े लोगों को अलग से सुरक्षा देने की योजना तैयार किया गया है। इतना ही नहीं नक्सली ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर इस परियोजना का विरोध करने के दबाव न बनायें इसके लिए वे नजर बनाये हुए हैं। फिलहाल इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है। उन्होने कहा कि नक्सलियों की इस को मंशा को किसी भी हालत में कामयाब होने नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही बस्तर में दो दशक पहले जिस बोधघाट परियोजना को बंद कर दिया गया था उसे शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि इस परियोजना को लेकर ग्रामीणों और सीपीआई तथा कांग्रेस के ही नेता का विरोध भी खुलकर सामने आया है। लेकिन अभी सिर्फ परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे ही शुरू हुआ है। एक ओर प्रभावित बोधघाट परियोजना का विरोध कर रहे हैं तो वही सरकार इसे बनाने के लिए अड़ी हुई है। बोधघाट के विरोध में नक्सली पर्चा भी समय समय पर फेंककर अपनी मंशा स्पष्ट कर चुके हैं। नक्सल प्रभावित इलाके में बोधघाट परियोजना का कार्य किया जाना निश्चित ही सरकार एवं सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती से कम नही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in