jagdalpur-rice-not-reached-in-28-shops-beneficiary-villagers-upset
jagdalpur-rice-not-reached-in-28-shops-beneficiary-villagers-upset

जगदलपुर : 28 दुकानों में नहीं पहुंचा चावल, हितग्राही ग्रामीण परेशान

जगदलपुर, 9 मार्च (हि.स.)। जिले के 28 दुकान संचालक पीडीएस के लाखों रुपये बकाया राशि जमा नहीं करने के चलते डीएमओ ऑफिस से डीओ नहीं कटने के कारण राशन दुकानों में मार्च माह का राशन नहीं पंहुचा है । जिससे हितग्राही रोजाना राशन कार्ड लेकर चांवल और नमक के लिए दुकान का चक्कर लगाने मजबूर हैं। नागरिक आपूर्ति से मिली जानकारी के अनुसार जिले की 28 से अधिक राशन दुकान संचालकों से लाखों रुपये पीडीएस का बकाया है। इनमें से तीन दुकान के ही पांच लाख 87 हजार रुपये का बकाया है। मारकेल के राशन दुकान संचालक ने एक लाख 27 हजार , आमागुड़ा के राशन दुकान से दो लाख 23 हजार और एक अन्य दूकान ने दो लाख 27 हजार रुपये जमा नहीं किए है। जिला मुख्यालय से लगभग 13 किमी दूर स्थित पंचायत मारकेल के ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक माह चावल मिल जाता था, लेकिन इस माह अब तक चावल नहीं मिल पाया है। अधिकांश ग्रामीण मजदूर सोसाइटी से मिलने वाले राशन पर ही निर्भर रहते हैं, लेकिन चावल नहीं मिलने से गरीब परिवार के लोगों को परेशानी हो रही है। प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के डीपी तिवारी ने बताया कि पीडीएस के 28 दुकान संचालक पैसे जमा नहीं किए हैं। इन लोगों से वसूली की जा रही है। बहुत जल्द दुकानों में राशन पहुंचाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in