jagdalpur-pulse-polio-campaign-on-31-january
jagdalpur-pulse-polio-campaign-on-31-january

जगदलपुर : पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी को

जगदलपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्थारथ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि बस्तर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 0 से 05 वर्ष के 01 लाख 25 हजार 934 बच्चों को पोलियों दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ज्ञात हो कि सन् 2011 से अब तक पूरे भारत में एक भी पोलियो का केस नहीं पाया गया है। छत्तीसगढ़ में सन 2002 से एक भी पोलियो के प्रकरण रिर्पोटिंग नहीं हुई है। बस्तर जिले में सन् 1996 से एक भी प्रकरण दर्ज नहीं है। जिले में स्वीकृत बूथ 504 टीम की संख्या 1007 सुपरवाईजर, 101 टीकाकरण की 2015 मोबाईल टीम 08 ट्रांजिस्ट टीम 30 है। जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 71 बुथ स्थापित की गई है, एवं इस बार बाजार, मेले, मड़ई उच्च जोखिम क्षेत्रों, ईंट भट्टा, भवन निर्माण, घुमन्तु बसाहटो, बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन में मोबाईल टीम आने-जाने वाले बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया जाएगा। पूरे भारत वर्ष में 31 जनवरी को बूथ पर और 01 व 02 फरवरी को घर-घर जा कर छूटे हुए बच्चों को दो बूंद पोलियो दवाई पिलाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in