jagdalpur-police-will-give-the-list-of-warranty-rewarded-naxalites-to-the-booklet-of-the-society-sundarraj-p
jagdalpur-police-will-give-the-list-of-warranty-rewarded-naxalites-to-the-booklet-of-the-society-sundarraj-p

जगदलपुर : वारंटी-इनामी नक्सलियों की सूची बुकलेट समाज के अध्‍यक्षों को देगी पुलिस : सुंदरराज पी

आदिवासी समाज को शांति समिति की बैठक में मिला आश्वासन जगदलपुर, 12 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त बनाने समाज से भटके ऐसे लोग जिनके विरुद्ध वारंट जारी है और गिरफ्तारी पर इनाम घोषित है। उनकी सूची की तैयार कर बुकलेट समाज के अध्यक्षों को पुलिस मुहैया करवाएगी। समाजों से निवेदन किया जाएगा कि वे सूचीबद्ध लोगों से खून-खराबा बंद करने का आह्वान करते हुए समाज के नवनिर्माण में सहभागी बनने प्रेरित किया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ शनिवार को शांति वार्ता से जुड़ी बैठक में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि जल्द ही संभाग के सभी जिलों के एसपी तक उनका यह आदेश पहुंच जाएगा कि समाज से भटके ऐसे लोग जिनके विरुद्ध वारंट जारी है और फरार गिरफ्तारी पर इनाम घोषित है, उनकी सूची की तैयार कर बुकलेट समाज के अध्यक्षों को पुलिस मुहैया करवाएगी। बस्तर संभागायुक्त कार्यालय में हुई बैठक में बस्तर में स्थायी शांति वार्ता मुख्य मुद्दा था। संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने शांति स्थापना के लिए की जा रही सामजिक पहल का स्वागत किया। प्रदेश की विभिन्न समस्याओं, पेशा कानून, पांचवी अनुसूची, पोटा केबिन शिक्षा व्यवस्था,चपका में फर्जी ग्रामसभा के मामले के संबंध में अवगत कराते हुए सर्व आदिवासी समाज ने अपनी बात संभागीय आयुक्त व आईजी के सामने रखी। समाज का कहना था बस्तर में कैसे शांति स्थापना हो और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कैसा हो, इसपर सरकार अमल नहीं कर रही है। इसी का नतीजा है सुकमा-बीजपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम सिलगेर की घटना देखने को मिल रही है। यहां फोर्स का कैंप खोलने का विरोध हजारों ग्रामीण कर रहे हैं। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई, प्रकाश ठाकुर, धीरज राणा, गंगा नाग, जीवन ठाकुर, सुरेश कर्मा,गौतम कुंजाम, संतु मौर्य, पूरन सिंह कश्यप, बंगा सोढी, ललित सोढ़ी, लक्ष्मीकांत गावड़े, बलदेव मौर्य, ललित सोनी, सोमारू कौशिक, संदीप सलाम, संतोष उसेंडी, उमेश सुदाम, आनंद मरकाम, बामदेव भारती, अभय कच्छ हरीश कश्यप आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in