jagdalpur-police-gets-married-couple-married-in-police-station
jagdalpur-police-gets-married-couple-married-in-police-station

जगदलपुर : पुलिस ने थाने में संपन्न करवाया प्रेमी जोड़े का विवाह

जगदलपुर, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के बकावंड इलाके के राजनगर की किरण कश्यप और उमेश बघेल के मध्य लगभग डेढ़ वर्ष से आपस में प्रेम चल रहा था। उमेश सीएएफ में आरक्षक है, उमेश ड्यूटी के सिलसिले में बीजापुर जाना पड़ गया फिर दोनों में विवाद होने लगा, जिसके बाद उमेश के द्वारा विवाह से इनकार करने पर किरण थाने में फरियाद लेकर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाया प्रेमी जोड़े और परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की गई। इसके बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए राजी हो गए। फिर पुलिस ने थाने में गुरुवार को ही दोनों का विवाह संपन्न करवाया गया। एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि दोनो परिवार के सदस्यों के मघ्य काउंसलिंग के बाद सहमति हो जाने से वरमाला की रस्म पूरी हुई और दोनों प्रेमी जोड़ों का विवाह करवाया गया। एसडीओपी ने दूल्हा-दुल्हन को शगुन भी दिया और आशीर्वाद भी दिया। पुलिस की इस पहल से दोनों ही परिवार खुश नजर आए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in