jagdalpur-people-are-not-reaching-the-vaccination-center-even-after-registering-themselves
jagdalpur-people-are-not-reaching-the-vaccination-center-even-after-registering-themselves

जगदलपुर : स्वयं पंजीयन कराने के बाद भी लोग टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंच रहे

कोविशिल्ड की उपलब्धता के बाद भी 84 दिन के बाद ही टीकाकरण कराने का हवाला देकर लौटाया जा रहा है जगदलपुर, 24 जून (हि.स.)। बस्तर में टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की कमी नहीं होने और स्वयं पंजीयन कराने के बाद भी लोग टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके कारण सभी टीकाकरण केंद्र खाली पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका लगाने के लिए पूर्व में निर्धारित तिथि में पहुंचने वालों को कोविशिल्ड वैक्सीन की उपलब्धता के बाद भी टीकाकरण केंद्र से 84 दिन के बाद ही टीकाकरण कराने का हवाला देकर वापस लौटाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा शासन स्तर से चार्ट जारी कर इसकी सूचना दी गई है। खाली पड़े टीकाकरण केंद्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका लगाने के लिए पूर्व निर्धारित तिथि को लागू किये जाने पर विचार किया जाना चाहिए, जिससे टीकाकरण का लक्ष्य भी तेजी से आगे बढ़ सकता है। ज् प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजना पांच हजार से अधिक लोग वैक्सीन लगाने के लिए कोविन एप में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, लेकिन केंद्र तक सिर्फ दो हजार ही पहुंच रहे हैं। ऐसे में वे जो वाकई वैक्सीन लगाना चाहते हैं उनके लिए समस्या पैदा हो रही है। उन्हें कोविन एप्प में वैक्सीन सेंटरों में रजिस्ट्रेशन भरा हुआ नजर आ रहा है। समस्या से विभाग भी वाकिफ इसलिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुरू की गई है। टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के कारण जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। सर्वाधिक 20 सेंटर जगदलपुर के शहरी और ग्रामीण इलाके में तैयार किए गए हैं। इसी तरह बकावंड ब्लाक में भी 16 वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। हालांकि जितना टारगेट दिया गया है, उस हिसाब से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर टारगेट भी दोगुना कर दिया है। औसत एक दिन में आठ हजार लोगों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन पहले दिन केवल 2703 लोगों को टीके लगाए जा सके। स्वास्थ्य विभाग जो प्लानिंग तैयार कर रहा है, उसके हिसाब से इस शनिवार को मेगा कैंप के आयोजन की तैयारी है। इसके साथ ही पंचायतों में भी शिविर लगाकर टीके लगाए जाने की तैयारी है। कुल मिलाकर केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री ने बताया कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। शनिवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in