
जगदलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के बस्तर ब्लॉक के मावलीगुड़ा पंचायत में सरपंच की मनमानी को लेकर अविश्वास जाहिर करते हुए पंचों व ग्रामीणों ने मिलकर बुधवार को एसडीएम गोकुल रावटे के पास अविश्वास प्रस्ताव देकर शिकायत किया गया है। सरपंच को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का मुख्य कारणों में सरपंच के द्वारा बिना पंचों को पूछ कर रिहायसी इलाके में डामर फैक्ट्री का एनओसी देना, पंचायत में मूलभूत और 14वें वित्त योजना के तहत किए गए कार्य का सभी पंचों को जानकारी नहीं देना एवं लगभग 28 वर्ष से निरंतर चुनाव के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा करता है व आदिवासियों की आरक्षणका लाभ उठाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा पंचायत भवनों को भी नियमित रूप से नहीं खोला जाता है जिससे ग्रामीणों को किसी तरह के दस्तावेज को लेकर उसके घर का चक्कर काटना पड़ता है। बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे ने कहा कि ग्राम पंचायत मावलीगुड़ा के पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी मुझे पंचों के माध्यम से मिली है इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे