jagdalpur-naxalites-try-to-save-senior-cadres-from-corona-lower-cadres-don39t-care---sundarraj-p
jagdalpur-naxalites-try-to-save-senior-cadres-from-corona-lower-cadres-don39t-care---sundarraj-p

जगदलपुर:नक्सलियों द्वारा सीनियर कैडर्स को कोरोना से बचाने का प्रयास, निचले कैडर्स की परवाह नही - सुंदरराज पी.

गिरफ्तार सोबराय ने बताया कई नक्सली लीडर हुए कोरोना पीडि़त निचले कैडर्स को इलाज कराने के लिए बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है जगदलपुर,03 जून(हि.स.)। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया गया कि नक्सलियों द्वारा सिर्फ गिने-चुने सीनियर कैडर्स को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने की कोशिश की जा रही है।स्थानीय निचले स्तर के कैडर्स को कोरोना संक्रमण के संबंध में झूठी जानकारी देकर उनके जान को जोखिम में डाला जा रहा है। उनकी परवाह नक्सली लीडरों नही है। इसी प्रकार क्षेत्र की जनता को भी कोरोना महामारी संक्रमण के संबंध में असत्य एवं अवैज्ञानिक जानकारी देते हुये उन्हें रैली, जुलूस,मीटिंग इत्यादि में बलपूर्वक भेजकर ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। नक्सलियों की इस प्रकार की दोहरे मापदण्ड की निंदा करते हुये बस्तर आईजी के द्वारा क्षेत्रवासियों से नक्सली गतिविधियों से दूर रहने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को 08 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में सोबराय ने बताया कि कई नक्सली लीडर और नक्सली कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं,लेकिन उन्हें इलाज कराने के लिए बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद सोबराय छत्तीसगढ़ से इलाज के लिए तेलंगाना पहुंचा था, जहां तेलंगाना पुलिस उसका उपचार करा रही है। पुलिस की पूछताछ ने गिरफ्तार नक्सली सोबराय ने बताया कि कटाकम सुदर्शन उर्फ आनंद उर्फ मोहन, थिप्परी तिरुपति उर्फ देवूजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ रमेश, यापा नारायण उर्फ हरिभूषण उर्फ लकमा, बड़े चोक्का राओ उर्फ दामोदर, कनकनाला राजी रेड्डी उर्फ धर्मन्ना उर्फ वेंकटेश, कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ विकल्प (दंडकारण्य स्पेशल जोनलकमेटी प्रवक्ता), मूला देवेंद्र रेड्डी, कुनकटी वेंकटियाह उर्फ विकास (दक्षिणबस्तर, सचिव), मुचाकी उंगल उर्फ रघु उर्फ सुधाकर कोडी ,मंजूला उर्फ निर्मला,पुसम पद्मा और ककरला सुनीथा उर्फ बुदरा कोरोना पीड़ित हो गए है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in