jagdalpur-lockdown-affects-bus-businesses-rs-30-crore
jagdalpur-lockdown-affects-bus-businesses-rs-30-crore

जगदलपुर : लॉकडाउन से बस कारोबारियों का 30 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

जगदलपुर, 28 मई (हि.स.)। लॉकडाउन और अंतर्राज्यीय सीमाएं सील होने से बस्तर संभागीय मुख्यालय से चलने वाली करीब 120 बसों की आवाजाही बंद पड़ी है। इसके कारण करीब 650 कर्मचारियों की रोजी-रोटी छिन गई है। वहीं दूसरी ओर 30 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। रायपुर से इस समय केवल चार बसों की आवाजाही हो रही है। बस्तर प्राइवेट बस एसोसिएशन और ओम नारायण बस ट्रेवल्स के संचालक अनुज सिंह ने बताया कि बस मालिक 03-04 महीने की किस्त जमा नहीं कर पाए हैं। राज्यस्तरीय लॉकडाउन को डेढ़ महीने से ज्यादा हो गये हैं, बस सेवा अब भी लॉक है। सभी जिलों में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से बसों का परिचालन ठंडे बस्ते में है। बसें बंद होने से जगदलपुर से दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव जैसे जिला मुख्यालयों तक जाने के लिए लोग भटक रहे हैं। हर दिन बस स्टैंड में लोग इसी आस के साथ पहुंच रहे हैं कि उन्हें यहां से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कोई साधन मिल जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in