jagdalpur-late-night-scare-incident-in-maharani-hospital-did-not-come-under-investigation
jagdalpur-late-night-scare-incident-in-maharani-hospital-did-not-come-under-investigation

जगदलपुर : महारानी अस्पताल में देर रात बंदूक लेकर डराने की घटना जांच में नही निकली

जगदलपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। महारानी अस्पताल स्थित मेटरनिटी वार्ड में शनिवार की देर रात को बंदूक लेकर मरीजों को परेशान करने और डॉक्टर नर्स के ड्यूटी रूम के दरवाजें को खटखटाने के संबंध में शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसकी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जांच किया गया। जांच में अस्पताल ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण, सुरक्षा गार्ड, वार्ड में भर्ती हुये मरीजों से पूछताछ कर एवं कादम्बिनी भवन में मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे का अवलोकन किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कादम्बिनी भवन के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया गया जिस पर भी किसी संदिग्ध व्यक्ति की अस्त्र-शस्त्र लेकर आने जाने की गतिविधि परिलक्षित नहीं हुई है। कादम्बनी भवन प्रसूति वार्ड में सीसीटीव्ही कैमरा लगा है किन्तु तकनीकी रूप से संचालित नहीं हो रहा है, जिसे उचित तरीके से संचालन हेतु सिविल सर्जन महारानी अस्पताल जगदलपुर को पत्राचार किया गया है। इसके अतिरिक्त महारानी अस्पताल जगदलपुर प्रसूति वार्ड में सुरक्षा हेतु नगर सेना का महिला बल तैनात है। जिस संबंध में सेनानी, नगरसेना जगदलपुर को संवेदनशील वार्ड में समयानुसार सुरक्षात्मक तथ्यों का ध्यान रखते हुए ड्यूटी कराये जाने हेतु पत्राचार किया गया है। सम्पूर्ण जांच में उल्लेखित घटना समय पर मरीजों के परिजनों का आना जाना पाया गया है एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का कादम्बिनी भवन प्रसूति वार्ड में बंदूक, पिस्टल आदि के साथ कोई गतिविधि नहीं होना पाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in