jagdalpur-it-is-a-big-challenge-to-prevent-the-villagers-from-coming-under-the-misguided-and-pressure-of-naxalites-sundarraj-p
jagdalpur-it-is-a-big-challenge-to-prevent-the-villagers-from-coming-under-the-misguided-and-pressure-of-naxalites-sundarraj-p

जगदलपुर : ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे व दबाव में आने से रोकाना बड़ी चुनौती है : सुंदरराज पी.

जगदलपुर, 6 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के सिलगेर में नए पुलिस कैंप के विरोध में पिछले 12 मई से लगातार ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि बस्तर रेंज में खासकर धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों में 28 से अधिक नए पुलिस कैंप खोले गए हैं। इस पुलिस कैंप से लगातार न सिर्फ उन गांवो में विकास पहुंच रहा है, बल्कि नक्सलियों की पैठ भी कमजोर होतीे जा रही। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को देखकर तथा बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार खुल रहे कैंपों से नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसी कारण से नक्सली ग्रामीणों की आड़ में कैंप का विरोध कर रहे हैं। पुलिस के लिए पहली चुनौती है कि ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे/दबावमें आने से रोका जाए। बस्तर आईजी का दावा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को साफ तौर पर कहा है कि अगर वह इस आंदोलन में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी खेती-बाड़ी छीन ली जाएगी, यहां तक उन पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी नक्सलियों ने दी है। फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि इस आंदोलन को खत्म कराया जाए और ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे / दबाव में नहीं आने दिया जाए। आईजी ने बताया कि दंतेवाड़ा के पोटाली पुलिस कैंप के बनाने के दौरान भी ग्रामीणों को भड़का कर नक्सलियों ने विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब वहां की तस्वीर बदल चुकी है। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बिजली, पानी, सड़क और राशन की दुकान मिलने के साथ क्षेत्र का विकास भी हो रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ग्रामीणों से मिलने पहुंचा था, उनकी और ग्रामीणों की विस्तृत चर्चा हुई है। निश्चित रूप से इस चर्चा से आने वाले दिनों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। शासन की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, जांच के बाद ही इसके तथ्य सामने आ सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in