jagdalpur-identity-of-dead-uniformed-female-naxalite
jagdalpur-identity-of-dead-uniformed-female-naxalite

जगदलपुर : मृत वर्दीधारी महिला नक्सली की हुई शिनाख्ती

जगदलपुर, 19 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 18 जून को जिला बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) दरभा डिवीजन अंतर्गत कांगेर घाटी एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी महिला नक्सली की लाश मिली थी। एक एके 47 रायफल, दो पिस्टल, 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये वर्दीधारी महिला नक्सली के शव की शिनाख्ती शनिवार को पीएलजीए प्लाटून नं. 24 की सदस्या मंगली, निवासी थाना अरनपुर क्षेत्र, जिला दन्तेवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका महिला नक्सली मंगली दरभा डिवीजन की डीव्हीसी सुरक्षा टीम में कार्य कर रही थी। घटनास्थल से बरामद किये गये दस्तावेजों के अवलोकन पर माओवादी कैंप में कांगेर घाटी एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी के संयुक्त दल की समीक्षा बैठक होना पाया गया। मुठभेड़ में बरामद किये गये एके.47 हथियार की पहचान करवाने की कार्यवाही की जा रही है। मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये हथियार एवं दस्तावेजों का अवलोकन बस्तर आईजी सुन्दरराज पी., बस्तर जिले के एसपी दीपक झा, सेनानी 80वीं वाहिनी सीआरपीएफ नरेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in